उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में लाखों रुपये के ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने थाना परिसर में दिए गए शिकायती पत्र में सरकारी अध्यापक पर सीएचसी में वार्ड ब्वाय की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। लिखित शिकायती पत्र में युवक ने यह भी दरसाया है कि जब वह अपना पैसा मांगा तो ठग ने उस युवक को मारने पीटने की धमकी भी दे रहा है। हालांकि उन्नाव पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन ट्वीट के माध्यम यह जरूर बताया गया है कि मौरावां पुलिस को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं मौरावां पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
बताते चले कि मामला मौरावां थाना क्षेत्र का है। जहां शनिवार देर शाम को पीड़ित अरविंद कुमार ने मौरावां थाने में एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें सरकारी अध्यापक दीपांशू चौधरी निर्मल पर आरोप लगाया है कि बिछिया सीएचसी में वार्ड बॉय की नौकरी के नाम पर पीड़ित से तीन लाख रुपए मांगे। जिस पर पीड़ित ने कहा इतने पैसे मैं तुरंत नहीं दे सकता हूं। जिस पर दीपांशू चौधरी ने कहा की आप धीरे-धीरे करके दे दो। जिसके बाद पीड़ित ने अपने परिवारीजन एवं अपने मित्रो से उधार लेकर किसी तरह दीपांशू चौधरी को एक लाख बहत्तर हज़ार रुपए दिए।
लेकिन अभी तक दीपांशू चौधरी नौकरी नहीं दिलवा पाए। पीड़ित अरविंद कुमार ने बताया कि मेरे पिता जी की तबियत बहुत खराब जिनके इलाज के लिए मैंने दीपांशू चौधरी से अपने पैसे वापिस मांगे। जिस पर दीपांशू चौधरी ने कहा कि हम पैसे नहीं दे पाएंगे बाद में दे देंगे। लेकिन बार बार मांगने पर दीपांशू चौधरी ने 19000 रुपए मुझे दिए। जब मैंने उनसे और पैसे मांगे तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं और पैसे नहीं दूंगा जो करना है वो कर लो। मेरी सरकार है, तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। अगर ज़्यादा बोलोगे तो तुमको अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से जान से मार दूंगा। जिस पर मौरावां पुलिस ने पीड़ित को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।