फतेहपुर। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को बर्खास्त करने व यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा बिना टीकाकरण के निरस्त किये जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में डिजिटल धरना दिया। धरने में जिला शहर समेत फ्रंटल संगठन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। हालांकि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने अपने आवाज से भी जूम मीटिंग में शामिल होकर धरने में शिरकत की।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि कोरोना काल में फर्जीवाड़ा कर अपने भाई को विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त करने वाले प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर यह धरना आयोजित किया गया है। पूरे प्रदेश में आयोजित डिजिटल एक दिवसीय धरने में यूपी बोर्ड की कक्षा 12 के छात्र छात्राओं की परीक्षा बिना वैक्सीनेशन के निरस्त करने की मांग भी शामिल है।
आज इस डिजिटल धरने में शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, संतोष कुमारी शुक्ल, राजीव लोचन निषाद, शिवाकान्त तिवारी, पंकज सिंह गौतम, डा० अतुल पासवान, मनोज घायल, सरदार रिक्की, श्रवण कुमार गौड़, अनुराग नारायण मिश्र, बबलू कालिया, विकास मिश्र, वी आर सरोज, नीलम भारती, मिस्बाहुल हक, इशरत खान आदि लोग मौजूद रहे।
