लेह, एजेंसी/जेएनएन। ऐसे समय में जब चीनी सेना पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) के सामने अपने प्रशिक्षण क्षेत्रों में अभ्यास कर रही है भारतीय वायु सेना प्रमुख (Indian Air Force chief) आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) ने शुक्रवार को वहां तैनात इंडियन एयर फोर्स की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लेह का दौरा किया। सूत्रों ने बताया कि लेह एयर बेस पर अधिकारियों ने वायुसेना प्रमुख को अपनी परिचालन तैयारियों और चीन सीमा पर चल रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने वायु सेना के अधिकारियों से सुरक्षा पर बात की और जवानों का हौसला भी बढ़ाया। उन्‍होंने भारतीय वायुवीरों को किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए हरदम तैयार रहने को कहा। लेह और कारगिल जिले में वायुसेना की ऑपरेशनल तैयारियों की जानकारी लेते हुए वायुसेना प्रमुख ने अधिकारियों से सुरक्षा परिदृश्य पर बात की। इसके अलावा लेह के राजनिवास में उपराज्यपाल आरके माथुर से मुलाकात कर लद्दाख के सुरक्षा हालात के बारे में अवगत कराया। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *