
नई दिल्ली। एक मई से शुरू हुए टीकाकरण के तीसरे चरण की सुस्त रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी थी। लेकिन शुरुआती दिक्कतों के बाद अब इसमें तेजी आई है और अगले दो महीने में इसकी रफ्तार तिगुनी होने की उम्मीद जताई जा रही है। मई में अभी तक औसतन 15 लाख डोज प्रतिदिन लगाई जा रही है जो एक दिन पहले 29 लाख डोज तक पहुंच गई है। यही नहीं, राज्यों के पास केंद्र की ओर से भेजे जा रहे टीके की पर्याप्त डोज भी मौजूद हैं।
51.6 करोड़ डोज उपलब्ध कराने का वादा
वैक्सीन पर उच्चाधिकार समिति के प्रमुख डा. वीके पॉल ने जुलाई तक वैक्सीन की कुल 51.6 करोड़ डोज उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इससे भी टीकाकरण की मौजूदा रफ्तार के तीन गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। अभी तक देश में वैक्सीन की कुल 20.57 करोड़ डोज लगाई गई हैं। यदि पांच फीसद औसत बर्बादी को भी मान लें तो इस हिसाब से 31 जुलाई तक लगभग 30 करोड़ डोज लगनी बाकी है।