
नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस तेजी से मामले बढ़े थे, उसी रफ्तार से उनमें कभी भी आ रही है। पिछले 15 दिनों से नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। नए मामलों का आंकड़ा भी दो लाख के नीचे पहुंच गया है और सक्रिय मामले भी 23 लाख के करीब आ गए हैं। हालांकि, प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आ रही है, जो चिंता की बात है।