शिक्षा – स्वास्थ – न्यायिक व्यवस्था पर होगा फोकस
आज से शहर में “हर व्यक्ति स्वस्थ – हर घर आरोग्य अभियान”

इंदौर : मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 6 माह का समयावधि शेष बचा है, इसी बीच इंदौर में स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से गौरक्षक हिन्दू युवारत्न विनायक अशोक लुनिया के नेतृत्व में शनिवार को खजराना गणेश मंदिर में प्रथमपूज्य श्री गणेश जी के समक्ष अहिंसावादी पार्टी का गठन हुआ। पार्टी कार्यलय में हुई बैठक में पार्टी सूत्रधार श्री लुनिया के प्रस्ताव पर पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष पद के लिए श्री विशाल जैन सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल एवं राष्ट्रीय महासचिव पद पर इंदौर की वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री शीतल जैन को पार्टी संस्थापक समिति सदस्यों ने मनोनीत किया । साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सामाजिक सक्रीय युवा नेता मीतेश रेडवाल इंदौर व पार्टी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता कीर्ति श्रीराम कटारने, सांवेर को मनोनीत किया गया। वहीँ शपथ आयुक्त श्रीमती नफीस जहाँ इंदौर के समक्ष समस्त पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया तो वहीँ सैकड़ों की तादात में अहिंसावाद पर विश्वास रखने वाले कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।  

शिक्षा – स्वास्थ – न्यायिक व्यवस्था पर होगा फोकस – शीतल जैन
पार्टी महासचिव शीतल जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की अहिंसावादी पार्टी द्वारा इंदौर सहित प्रदेश भर के करीब 60 से अधिक सीटों पर सस्ते शुल्क पर उच्च स्तरीय शिक्षा एवं हर कॉलोनी में 2 बिस्तर का प्राथमिकी चिकित्सालय बनाने व न्यायिक व्यवस्था के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेंगे।

आज से शहर में “हर व्यक्ति स्वस्थ – घर हर घर आरोग्य अभियान”
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मीतेश रेडवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा की आज सोमवार से लगातार इंदौर जिले में “हर व्यक्ति स्वस्थ – घर हर घर आरोग्य अभियान” के तहत पार्टी कार्यकर्त्ता घर घर जाकर निशुल्क रक्तचाप, मधुमेह, ऑक्सीजन लेवल जाँच, वजन आदि परिक्षण कर ऑनलाइन चिकित्सज्ञों के द्वारा परामर्श प्रदान किया जायेगा जिससे भागदौड़ भारी जिंदगी में शहर की कई घातक बिमारियों की तरफ बढ़ता जा रहा है ऐसे में “हर व्यक्ति स्वस्थ – हर घर आरोग्य अभियान” शहर को आरोग्य (बेहतर स्वास्थ) प्रदान करने में अहम् भूमिका निभाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *