कौशाम्बी: प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव की जैसे – जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे – वैसे राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों में चुनाव के जीत की कवायद बढ़ती जा रही है।
इसी कड़ी में अजुहा नगर पंचायत में दिलचस्प चुनाव देखने को मिल रहा है। भाजपा प्रत्याशी शांति देवी पत्नी ओम प्रकाश कुशवाहा के समर्थन में अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा मैदान में उतर कर सजातीय प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। संगठन के राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोज कुमार कुशवाहा अजुहा पहुंचकर भाजपा के पक्ष में बिना किसी भेदभाव के प्रत्याशी को जितवाने की अपील की है।
इस दौरान ओम प्रकाश कुशवाहा, सचिन मौर्य, शिव कुमार मौर्य, उमेश कुमार, पंकज मौर्य, छोटू, भइया लाल मौर्य, राहुल कुमार, दिलीप कुमार सहित सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित रहे हैं।
रिपोर्ट – शिव कुमार मौर्य