प्रयागराज

आज दिनांक 26 अप्रैल 2023 को ब्लड फॉर ह्यूयमैंनिटी फाउंडेशन एवं टैगोर पब्लिक स्कूल के संयुक्त प्रयास से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड बैंकों में हो रही भारी कमी के चलते संस्था की तरफ से शिविर लगाने का आयोजन किया गया ।
इस रक्तदान शिविर के माध्यम से 43 लोगों ने रक्तदान किया लगभग 15 लोगों का रक्तदान बीपी एवं अन्य कारण से नहीं हो सका।
इस रक्तदान शिविर में संस्था के संस्थापक /अध्यक्ष श्री संजीव कुमार चावला, संचालक श्री के पी मिश्र (मनोज), हसन मोहम्मद उस्मानी , मनीष निषाद, गुरविंदर सिंह , सरदार गुरमीत सिंह , दीपक त्रिपाठी, अशोक गुप्ता , अमित जैन , रोशनी अग्रवाल , राजकुमार केसरवानी जी & टैगोर पब्लिक स्कूल से
प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी
प्रबंधक डॉ आर के टंडन
खत्री पाठशाला सोसाइटी की कोषाध्यक्ष श्रीमती गौरंगन खन्ना जी
प्रस्तुत रहे ।
विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता उदित कुमार ने 26.04.2023 को इसी कैम्प में अपना 22 वां रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में संस्था से जुड़े लोग एवं विद्यालय के शिक्षक बंधुओं एवं शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर बुद्धिजीवियों ने एक संदेश भी दिया कि आगे चलकर इस संस्था के माध्यम से और भी विद्यालय में रक्तदान का आयोजन किया जाए जिससे हमारे शहर में रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए ।
जो कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य भी है कि ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन का यह आह्वान
रक्त की कमी से ना जाए कभी भी किसी की जान।
मुख्य अतिथि के रूप में सरदार गुरमीत सिंह जी प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना तिवारी जी एवं प्रबंधक डॉ आरके टंडन जी के हाथों से रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
अध्यक्ष श्री संजीव चावला जी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इस रक्तदान से बहुत लोगों का जीवन बचाया जा सकता है । श्री संजीव चावला जी ने अपने जीवन काल में 57 बार स्वयं रक्तदान किया है ।
आप निरंतर अपने जन्मदिन पर अपनी शादी की वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर पिछले कई वर्षों से लगवाते चले आ रहे हैं ।
ब्लड फॉर ह्यूमैनिटी फाउंडेशन द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं जिससे कि प्रयागराज में रक्त की कमी से किसी की जान न जाने पाए ब्लड की कमी ना होने पाए & हर जरूरतमंद को ब्लड मिलता रहे ।
संस्था हमेशा अपील करती है कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति समय-समय पर रक्तदान अवश्य करता रहे ।
जाबिर अली की रिपोर्ट