संघर्ष से सफलता की कहानी ने एडवोकेट शीतल जैन को बनाया यंग वूमन आइकॉन ऑफ़ द ईयर
यूएसए की संस्था यमन आर्ट्स फाउंडेशन ने किया अलंकृत

उज्जैन। हर वर्ग महिलाओं को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है फिर वो सरकार हो या आमजन ऐसे में विश्व स्तर पर संगीत से प्रेम वर्षा करने वाली अंतराष्ट्रीय संस्था ‘यमन आर्ट्स फाउंडेशन (न्यू जर्सी, यूएसए)” जो की भारत सहित यूएई, यूके को भी संगीत की महक से महका रहा है के द्वारा जीवन में संघर्ष कर अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिलाओं को प्रोहत्साहित करने के लिए अवार्ड आयोजित करती है। उसी श्रेणी में इंदौर में रहने वाली एक ऐसी शख्सियत को “यंग वूमन आइकॉन ऑफ़ द ईयर 2022” से 21 मार्च 2023 को महिला दिवस माह के रूप में मानते हुए “यमन आर्ट्स फाउंडेशन यूएसए” द्वारा दिया गया।
आपको बतादें की उक्त सम्मान ऐसे शख्सियत को दिया गया है जो गरीबी को चुनौती बना कर संघर्ष कर अपनी अलग मुकाम बनाने वाली महिला की है जो बचपन में जब 8 – 10 वर्ष के बच्चे खेल कूद में अपना जीवन यापन करते है उस समय यह अपनी माँ के साथ कई – कई किलो मीटर तक ठेला धक्का कर सडकों पर दुकान लगा कर अपने जीवन में लगे अर्थ ग्रहण को तो दूर कर रही थी, वहीँ उस लड़की ने पढ़ लिख कर इंदौर शहर की एक नामी वकील के रूप में अपनी पहचान बनायीं वो है। अधिवक्ता शीतल जैन इंदौर उच्च न्यायलय एवं जिला न्यायलय में गत 12 वर्षों से प्रेक्टिस कर रही । यमन आर्ट्स फाउंडेशन द्वारा “यंग वूमन आइकॉन ऑफ़ द ईयर 2022” के लिए अधिवक्ता शीतल जैन को उनके बालकाल से संघर्षमय जीवन को चुनौती दे इस मुकाम तक पहुँचने के लिए दिया गया है जिससे देश और समाज के अन्य वर्ग अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अधिवक्ता शीतल जैन को अपना मोटिवेशनल के रूप में देख आगे बढे और जीत को गले लगाए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *