अयोध्या: रामनगर पुलिस चौकी के सामने परिक्रमा मार्ग खोजनपुर स्थित बायोवेदा क्लीनिक एंव पंचकर्म सेंटर मे निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। बायोवेदा क्लीनिक पंचकर्म सेंटर के डायरेक्टर डॉ संजीव सिंह के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ किया गया ये स्वास्थ्य शिविर 5:00 बजे तक चला। जिसमें कई सौ मरीजों का इलाज किया गया व उनको चिकित्सा पद्धति की जानकारी दी गई।
डॉक्टर संजीव सिंह ने बताया कि मेरी बेसिक एजुकेशन पतंजलि भारतीय आयुविज्ञान हरिद्वार से है। इस निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य रीढ़ की हड्डी, गर्दन में व घुटनों में जो दर्द की समस्याएं आती हैं उन मरीजों के लिए यह निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। जिन मरीजों को गर्दन या कमर की हड्डी में दर्द होने पर मरीज न्यूरो सर्जन के पास जाता है। जैसे झनझनाहट, चक्कर आना, सुन पड़जाना आदि इन सब समस्याओं में हम लोग नेचुरली ट्रीटमेंट करते हैं। इसमें किसी तरह की दवा की जरूरत बहुत कम पड़ती है क्योंकि हमारे पास बहुत सारे पेशेंट ऐसे हैं जिन्होंने न्यूरो को दिखाया, आर्थो को दिखाया बहुत सारी दवाई खाया, पेन किलर खाया लेकिन कोई आराम नहीं दिखा और सर्जन ने उनको सर्जरी के लिए बताया। ऐसे पेशेंट हमारे पास आते हैं तो हम उन पर मरीजों को पंचकर्म के माध्यम से हमारी एक विशेष चिकित्सा पद्धति अग्निकर्म एवं कायरो प्रैक्टिक ट्रीटमेंट कहते हैं। तो उस पद्धति के माध्यम से मरीजों का ट्रीटमेंट करते है और बिना सर्जरी के व बिना किसी दवाई खाए मरीज अपने आप को मेंटेन करके रखता है, मरीज को आराम मिलता है। इन्हीं सब उद्देश्यों के साथ हमने कैंप का आयोजन किया है जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीज इस कैंप का लाभ उठा सके और अपना इलाज करवा सके। आज हमने कई सौ मरीजों का इलाज किया। इस कैंप में पुणे से आए डॉक्टर अभिषेक गुप्ता, डॉक्टर संजीव सिंह, वैद्य नितीश दुबे, डॉ अनुभव सिंह डॉ प्रियंका सिंह ने अग्निकर्म एंव कायरो प्रैक्टिक ट्रीटमेंट पद्धति से मरीजों का इलाज किया है।
रिपोर्टर – वेद प्रकाश सिंह
