फतेहपुर: निलंबित शिक्षक को बहाल न करने के विरोध में आगामी बारह दिसंबर को प्राथमिक शिक्षक संघ बेसिक शिक्षा अधिकारी कायार्लय में अनशन करेगा। बताते चलें कि कम्पोजिट स्कूल देवरी बुजुर्ग के हेड संतोष गुप्ता को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में रामलीला और नृत्य होने पर निलंबित कर दिया है। इसकी खबर समाचार पत्रों के माध्यम से वायरल हुई थी। हेड मास्टर द्वारा थाने में लिखित शिकायत इस बात की गयी थी कि जबरदस्ती विद्यालय का ताला तोड़कर यह सब किया गया है। दोषी लोगों के विरुद्ध जाँच और कायर्वाही न करके हेड मास्टर को ही दोषी मानकर निलंबित कर दिया गया। जिस पर जिला मंत्री विजय त्रिपाठी ने रोष व्यक्त किया कि ये शिक्षक के मनोबल को गिराने का कार्य है। निर्दोष शिक्षक को निलंबित किया गया। यदि तीन दिन के अंदर बहाल न किया गया तो 12 दिसंबर को वह और उनके साथ संगठन के पदाधिकारी बीएसए कायार्लय में अनशन पर बैठेंगे।