– आधा दजर्न शराब भट्ठियां व उपकरण हुए बरामद

फतेहपुर: बकेवर थाना, मुसाफा चौकी, देवमई चैकी के साथ ही आबकारी की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा में दबिश देकर जहां आधा दर्जन अवैध शराब की भट्ठियों समेत उपकरण बरामद किये वहीं मौके से 1010 लीटर अवैध शराब भी पकड़ने का काम किया। पुलिस ने इस मामले में फरार आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार बकेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह, चौकी प्रभारी मुसाफा व चौकी प्रभारी देवमई आबकारी टीम के साथ ग्राम कंजरनडेरा पहुंचे। गांव में पुलिस व आबकारी टीम के पहुंचते ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने छापेमारी करके आधा दजर्न अवैध शराब भट्ठियों समेत 1010 लीटर अवैध शराब बरामद की। मौके पर मिले नौ कुंतल लहन को नष्ट कराया गया। पुलिस ने फरार अभियुक्त आकाश पुत्र राम बाबू, रसक लाल उर्फ रस्सू, रामकुमार पुत्र गिल्लू, कमल पुत्र रामदियाल, भोला पुत्र हीरालाल, उमेश पुत्र राम आसरे के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कारर्वाई की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 बिंदकी राजीव कुमार माथुर, मुसाफा चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव, देवमई चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप कुमार, बकेवर थाने के उपनिरीक्षक विजय कुमार मिश्रा, प्रकाश दोहरे, हेड कांस्टेबल यासीन, विशंभरनाथ, कैलाश चंद्र, श्रीकांत सचान, आबकारी हेड कांस्टेबल संजय प्रकाश, कांस्टेबल बकेवर थाना मनोज सिंह, रजनीश यादव, अमन सिंह, राहुल यादव, मो. अवैश, अजय तिवारी, अंशुल चैधरी, गोपाल, पंकज यादव, कमल रतन, शीलेश यादव सहित अन्य सिपाही मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *