प्रयागराज: आज राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल व राष्ट्रीय युवा उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा से मुलाकात कर उनको अंग वस्त्र एवं बुके देकर जनपद प्रयागराज में स्वागत किया।
अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने जिला एवं महानगर की व्यापारियों की हो रही समस्याओं से उनको अवगत कराया और चौक सिविल लाइंस के थोक एवं फुटकर के सर्राफ व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की मांग किया। इसके अलावा पुलिस गस्त रात में बढ़ाने की भी मांग किया। पुलिस कमिश्नर से मिलने वालों में महानगर अध्यक्ष सैफ अहमद, युवा जिला अध्यक्ष बबलू सिंह रघुवंशी, सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमित सिंह, रूपाली अवस्थी, सचिन निषाद, डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव, अमरजीत मौर्य एवं अभिषेक जैन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – जाबिर अली