फतेहपुर: थाना सुल्तानपुर घोष के निकट देर शाम हुए दो हादसों में एक की मृत्यु हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है।
थाना सुल्तानपुर घोष के प्रभारी निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी द्वारा अवगत कराया गया है कि शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े सात बजे चौकी चौराहे से प्रेमनगर की ओर जा रही एक अज्ञात बोलेरो ने थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी पर सुल्तानपुर घोष चौराहा के निकट साइकिल से जा रहे रजित पासवान (18 वर्ष) पुत्र रामचंद्र एवं दाताराम (24 वर्ष) पुत्र बचई निवासी पहाड़पुर मजरे सुल्तानपुर घोष को पीछे से जोरदार टक्कर मार कर रफ्तार में फरार हो गई, सूचना होते ही पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान दाता राम की मौत हो गई। इसी घटना में उक्त टक्कर मारने वाली अज्ञात बोलेरो के पीछे चल रही एक डीसीएम ट्रक (UP 72 AT 4170) ने आगे चल रही मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार संदीप कुमार (25 वर्ष) पुत्र नंदलाल पासवान एवं रोशनलाल (40 वर्ष) पुत्र शिवराम पासवान निवासी पहाड़पुर मजरे सुल्तानपुर घोष बुरी तरह से घायल हो गए जबकि थाना प्रभारी निरीक्षक की सक्रियता से डीसीएम व उसके चालक को पकड़ कर थाने लाया गया है। वहीं दोनों घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम भेजा गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया।