फतेहपुर: इजूरा खुर्द गांव के एक खेत में एक बड़ी मूर्ति निकलने का लोगों का जमावड़ा लगा गया जिसको देखकर कुछ लोगों आस्था जताते हुए प्राचीन देव की मूर्ति होने का कयास लगाया गया तो कुछ लोगों ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के लिए सामग्री बताया है।
बताते चलें कि खागा तहसील क्षेत्र के इज़ूरा खुर्द गांव के नजदीक मालादेई गांव के पास इजूरा खुर्द गांव के निवासी दुर्गेश सिंह के आलू के खेत में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब आलू बुवाई के समय खेत से एक विशाल मूर्ति निकल आई जिसमें एक सरनुमा मूर्ति के ऊपर चार मनुष्य या अन्य सा प्रतीत होता दिखाई दिया है। एक विशाल सर वाली मूर्ति निकलने की खबर से इलाके के कई सैकड़ों लोगों की भीड़ जमने लगी। जिसे कुछ लोगों ने प्राचीन मूर्ति करार देते बात करते नजर आएं।
इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने अलग अलग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते रहें वहीं इस संबंध में शिक्षक महेश प्रताप पांडेय ने घटना चक्र बताते हुए कहा कि ये मूर्ति अति प्राचीन मालूम हो रही है जो एक विशालकाय रूप में दिख रही है साथ ही बताया कि मूर्ति में बड़े सर के ऊपर भी कुछ आकृति बनी हुई है जिसे देख लोग अपने अपने विचार प्रकट कर रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का मानना था कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को आकर मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच करे ताकि इस मूर्ति का वास्तविक सच सामने आ सके क्योंकि मूर्ति के विषय में जानकारी को लेकर कौतूहल बना हुआ है।
इस दौरान इलाके के विभिन्न गांव से भिड़ आ उमड़ी जिसमें लोगों में तरह – तरह की चर्चा का दौर जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *