– तकरीर के जरिए उलेमाओं ने दिया एकता, भाईचारे व अमन चैन का संदेश

फतेहपुर: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज ने जगह – जगह जुलूस निकालकर इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर खुशियां मनाई जिसके बाद हर गांव व नगर में मस्जिद, मदरसों, इमामबाड़ा चौक या खुले मैदानों में मिलाद का कार्यक्रम रखकर तकरीर व नात का प्रोग्राम सारी रात जारी रहा।
बताते चलें कि रविवार को इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर मुस्लिम समाज ने जहां दिन में जुलूस निकालकर उत्सव मनाया तो रात में तकरीर व नात ख्वानी का मिलाद मनाकर सरकार की आमद की खुशहाली मनाई। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न इलाकों में मुस्लिम समाज ने सरकार की आमद मरहबा, सरदार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, मक्की की आमद मरहबा, मदनी की आमद मरहबा जैसी सदाओं के साथ ही पत्ती पत्ती फूल फूल या रसूल या रसूल जैसे नारे भी फिजाओं में गूंजते रहें। इसके बाद रात को महफिले मीलाद का दौर शुरू हुआ। वहीं खागा तहसील क्षेत्र के खागा, हथगांव व खखरेडू कस्बों के साथ ही अफोई, मोहम्मदपुर गौंती, उमरपुर गौंती, मंडवा, प्रेमनगर, सुल्तानपुर घोष, आरामपुर बसई, ऐरायां, इजूरा बुजुर्ग, बहेरा सादात, टिकरी, जमोहरा, नरौली, शाहपुर, मंगरे मऊ, मोहलिया, रायपुर मुवारी, पैगंबरपुर, बंदीपुर, अमांव, पौली, खैरई, पुरमई, हरचंदपुर, जहांगीर नगर, निंदौरा सहित कई गावों में तकरीर का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में सुल्तानपुर घोष में भी भी जलसे के बाद ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम हुआ जिसमें दूर – दूर से मौलाना व नात खानों ने शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन इमाम बाड़ा चौक में हज़रत खाकी शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह के पास हुआ। जलसे को खिताब करते हुए मौलाना व कारी एजाज़ नूरी ने इस्लाम धर्म के पैगंबर के पैदाइश पर पूरा वृतांत सुनाया साथ ही हुजूर के हदीशों के हवाले से लोगों को जिंदगी जीने का तरीका व सलीका भी बताया। इसी दौरान दूर दराज से आए नात पढ़ने वालों ने भी अपने कलाम के जरिए सरकार की आमद, इस्लाम का मकसद और आपसी भाईचारे के पैगाम के साथ ही मुल्क में अमनो चैन का संदेश दिया। कार्यक्रम में शादाब रज़ा कानपुरी, कारी बिलाल नूरी, कारी सद्दाम नूरी, हाफिज शरीफ, हाफिज मोअज्जम सहित कई उलेमा व शायरों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें शायर शादाब रज़ा कानपुरी के मेरे सरकार आए हैं और सबसे प्यारा हसनैन का नाना जैसे कलाम सुनकर जायरीनों ने जलसे का लुत्फ लिया।
कार्यक्रम के आयोजक रहे पत्रकार शीबू खान, आफताब आलम, हाजी अनीस कुरैशी, इसरार अहमद मुन्ना, इलियास अहमद, तौसीफ अहमद, कार्यक्रम के युवा सदर मोहम्मद फैजान अली, अरसलान अहमद, अब्दुल कादिर, जसीम, मुस्तकीम, अरमान, जीशान, अमान, अयान, रियाज़, सलमान, सबील, फैज़, आदिल, शादाब कुरैशी, निज़ाम, आरिफ सहित तमाम कमेटी के सदस्यों ने सभी का इस्तकबाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *