- खागा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने किया घाटों का निरीक्षण
- प्रभारी निरीक्षक सुल्तानपुर घोष अरुण चतुर्वेदी के साथ नौबस्ता व मंडवा घाट का किया मुवायना
- क्षेत्राधिकारी थरियांव व हथगांव थाना प्रभारी के साथ किया कोतला घाट का निरीक्षण
फतेहपुर: शारदीय नवरात्र समापन के पश्चात देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने के लिए सोमवार को अधिकारियों ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया जहां शांतिपूर्वक सुरक्षा व्यवस्था के साथ देवी की प्रतिमाओं का भू विसर्जन कराया जा सके।
सोमवार को उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार ने सर्वप्रथम थाना सुल्तानपुर घोष प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, राजस्व कर्मियों एवं तीर्थ पुरोहितों के साथ नौबस्ता तथा मंडवा घाट का निरीक्षण किया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी थरियांव दिनेश चंद्र मिश्रा व हथगांव थाना प्रभारी रणजीत सिंह के साथ कोतला घाट का भी मुआयना करते हुए व्यवस्थाओं पर निर्देश दिया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खागा तहसील क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया जहां उपजिलाधिकारी ने स्थानीय कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने के लिए आवश्यकता अनुसार गड्ढे की खुदाई की जाए साथ ही गड्ढों की गहराई व चौड़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। वहीं देवी की प्रतिमाओं को श्रद्धालु आसानी से गड्ढे तक ले जाएं इसके लिए समतलीकरण का भी विशेष ध्यान दिया जाए। इतना ही नहीं मूर्ति विसर्जन स्थल पर साफ सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाए। इस वर्ष विजयदशमी 5 अक्टूबर को मनाई जा रही है। अधिकारी पहले से ही देवी की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने की तैयारी में जोर – शोर से जुटे हुए हैं।
वहीं नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने किशनपुर क्षेत्र के घाट व मेला स्थल का निरीक्षण किया।