• युवा अधिकारियों के अनुभव व मोटिवेशन का विद्यार्थियों ने उठाया लाभ

फतेहपुर: हथगाम स्थित ठाकुर जय नारायण सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज में मंगलवार को खागा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार एवं नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार का सम्मान किया गया और छात्र-छात्राओं के बीच मोटिवेशन का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के गुर भी सीखें।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीएम खागा मनीष कुमार, विशिष्ठ अतिथि नायब तहसीलदार खागा सिद्धांत कुमार साथ ही एजीआई के डायरेक्टर लाल सिंह, प्राचार्य रमेश चंद्र आदि द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद सम्मान समारोह एवं मोटिवेशन कार्यक्रम का आगाज किया गया। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा एसडीएम तथा नायब तहसीलदार को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपना हुनर दिखाते हुए विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
वहीं मुख्य अतिथि एसडीएम मनीष कुमार ने मोटिवेशनल स्पीच देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सबसे पहले धैर्य की जरूरत है, उसके बाद विजन और मिशन भी होना नितांत आवश्यक है। वहीं स्टडी टिप्स देते हुए श्री कुमार ने कहा कि धैर्य, साहस एवं सहनशीलता के बाद पढ़ाई का एक टाइम टेबल होना चाहिए। साथ ही सफल होने के लिए हर किसी को अपनी क्षमता को पहचानना पड़ेगा एवं सफलता के लिए काम करते रहना पड़ता है। किसी न किसी क्षेत्र में व्यक्ति की क्षमता व विशेष रुचि भी होती है बस उसे पहचानने की आवश्यकता है। चिंतन मनन सही जगह लगाना पड़ता है। हमें वर्तमान को देखना है भूत काल की बातों को भूल कर नई ऊर्जा के साथ तैयारी करनी है इन्हीं मूलमंत्रों व सिद्धांतों के आधार पर सफलता निश्चित मिलेगी।
वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित नायब तहसीलदार सिद्धार्थ कुमार ने भी इस कार्यक्रम में अपने कई अनुभव को विद्यार्थियों के बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि हमें अधिकारी बनने के पहले एक अच्छा इंसान बनना होगा जिसके लिए हमको हर एंगल से पॉजिटिव रहना पड़ेगा। आगे कहा कि एक अच्छा इंसान बनने के लिए भी मोटिवेशन की जरूरत होती है और उस मोटिवेशन को सही दिशा में होना चाहिए, उससे कहीं ज्यादा हमको नेगेटिव चीजों से बचना होगा। दिन प्रतिदिन बेहतर करने का प्रयास करना चाहिए। खाना, सोना और पढ़ना इन चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
एजीआई के डायरेक्टर लाल सिंह ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि आभार प्राचार्य रमेश चंद ने व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम का कुशल संचालन शायर, कवि, शिक्षक एवं पत्रकार शिवशरण बंधु हथगामी ने किया। वहीं समारोह के पहले प्रवक्ता विनोद कुमार मौर्य के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें शाजिया सिद्दीकी, कांति सोनी, बुशरा मरियम, असमीना रहनुमा, निकहत फातमा, किरण देवी, सना बानो, आलिया खान, सैफ खान आदि शामिल रहें। साथ ही इस मौके पर शायर शैदा मुवारवी, शिवम हथगामी, सिंगर सर्वेश यादव, डॉ० दयाशंकर सिंह, विवेक कुमार, विपिन चंद्र उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, रमेश मौर्या, विनोद कुमार, तीर्थराज, जय प्रकाश सिंह, जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह, हरि गोविंद, लव प्रताप सिंह, नमिता यादव, प्रवीण कुमार, रतीभान सिंह, नीतेश द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव, रागिनी श्रीवास्तव, लाल जी गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, राम कुमार शर्मा, शिवपाल, अंकित कुमार, आकाश कुमार, कैलाश शरण, राजीव कुमार, हुबलाल, कोमल देवी आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *