प्रयागराज: व्यापार मंडल ने अपनी युवा इकाई के अध्यक्ष की घोषणा किया है। सिविल लाइंस जिला कार्यालय पर युवा इकाई के गठन के लिए आयोजित कोर कमेटी की बैठक के बाद चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान को नई जिम्मेदारी देते हुवे युवा इकाई महानगर का अध्यक्ष घोषित किया। जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी ने बताया कि कोर कमेटी की हुई बैठक के उपरांत सभी ने एक स्वर में मुसाब खान को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने की अपनी सहमति प्रदान किया। जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने युवा नेता का माल्यार्पण करके नई जिम्मेदारी की बधाई दिया। चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने अध्यक्ष मुसाब खान से जल्द पूरी कमेटी बना कर देने के लिया कहा जिसमे कि नव नियुक्त युवा अध्यक्ष मुसाब खान ने कहा कि शहर के युवा व्यापारियों को जोड़ कर एक ऐसी मजबूत ईकाई का गठन करेंगे जो व्यापारियों के किसी भी दु:ख मुसीबत में तुरत पहुंच कर उनकी मदद कर सके। सभी पदाधिकारियों ने युवा अध्यक्ष को बधाई दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से रोशनी अग्रवाल जिलाध्यक्ष महिला, प्रशांत पांडेय जिला उपाध्यक्ष, सुशील जयसवाल जिला उपाध्यक्ष, जूही श्रीवास्तव, सुशील शुक्ला जिला उपाध्यक्ष, देव डायमंड के साथ व्यापारी नेता लालू मित्तल और कादिर आदि भी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – जाबिर अली