फतेहपुर: उत्तर प्रदेश शासन में मंत्री रहे स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य की जयन्ती समारोह कल मनाई जाएगी।
समाजवादी पार्टी की नेत्री एवं हुसेनगंज विधायक ऊषा मौर्या ने बताया कि उनके पति स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन की 58वीं जयंती 15 सितंबर को रामपाल मौर्य महाविद्यालय, सुल्तानपुर घोष के सभागार में सुबह 11 बजे से मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जयंती समारोह के उपरांत सुबह 8 बजे जिला चिकित्सालय, फतेहपुर में मरीजों को फल आदि का वितरण किया जाएगा इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे से रामपाल मौर्य महाविद्यालय के सभागार में दिव्य आत्म स्मरण सभा का आयोजन होगा।
जयंती समारोह में सभी को उपस्थित होकर पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य के जीवन पर व्यक्तित्व डालने की अपील उनके बच्चों निशा मौर्य, पूजा मौर्य, ज्योति मौर्य, विकल्प मौर्य एवं आदित्य मौर्य (गुड्डू) ने की है साथ ही विधायक ऊषा मौर्य ने कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए कहा है कि विनम्र आग्रह है कि उक्त अवसर पर पधार कर अनुग्रहित करें।
