खागा – फतेहपुर: सुल्तानपुर घोष थाना के अंतर्गत अफोई पुलिस चौकी में तैनात रहे हेड कांस्टेबल अरुण तिवारी की देर शाम अचानक मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पडी।
थाना सुल्तानपुर घोष के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि पुलिस चौकी अफोई में तैनात रहे हेड कांस्टेबल कुमार तिवारी जिनकी बुधवार शाम अचानक सीने में हल्का सा दर्द होने पर प्राथमिक उपचार लेने के बाद तुरंत इलाज के लिए प्रयागराज रवाना हो गए जिसके बाद अचानक से उनके म्रत्यु की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना परिसर के साथ ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी।
बताते चलें कि हेड कांस्टेबल अरुण कुमार तिवारी पुत्र जगदम्बा प्रसाद तिवारी अमेठी जिले के कटरा हुलासी, थाना- अमेठी के मूल निवासी थें जिनका पुलिस पीएनओ नंबर 882030557 है। उनके शव को जिला मुख्यालय लाया गया।
