- डीपीआरओ सहित पांच खण्ड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
प्रयागराज: जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्वच्छता समिति/स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने शौचालयों की प्रगति खराब पाये जाने पर जसरा, करछना, धनुपूर, कोरांव, शंकरगढ़ के खण्ड विकास अधिकारियों से स्पष्टीकरण तथा जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा कार्यों में लापरवाही एवं सही जानकारी न दे पाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है तथा कार्य की प्रगति में सुधार लाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने साॅलिड वेस्ट पर जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर ले तथा निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय पूरा करायें, नहीं तो लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिूपि गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरण सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – ज़ाबिर अली