प्रयागराज: व्यापार मंडल की युवा इकाई का गठन शुरू किया गया। जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता की संस्तुति पर प्रदेश स्तर की फर्म  न्यू स्टार डेयरी (खुल्दाबाद चौराहा) के प्रोपराइटर आबिद चौधरी को युवा व्यापार मंडल की महानगर इकाई का प्रभारी और नग नगीना की बरसो पुरानी फर्म गांधी रत्न केंद्र (चौक) के संचालक हर्षित गुप्ता को सह प्रभारी मनोनीत किया गया, इनके मनोनयन पर जिला मार्गदर्शक आनद जी टंडन पप्पन भैया ने कहा कि आज युवा वर्ग का व्यापार में आना खुशी की बात है साथ ही साथ व्यापार मंडल में जुड़ कर व्यापारियों के सेवा करने का जज्बा होना व्यापारी समाज के लिए गर्व की बात है। जिला महामंत्री अखिलेश मिश्रा ने कहा की युवा पीढ़ी भी विरासत संभालने के लिए आगे आ रही है यह बहुत खुशी की बात है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से आनंद जी टंडन, रामजी केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, अखिलेश मिश्रा, मुसाब खान, प्रशांत पांडेय, सुशील जायसवाल, अनु केसरवानी, शुभम शर्मा, रोशनी अग्रवाल, शिखा खन्ना, सुनीता चोपड़ा, संजीव मेहरोत्रा, उज्जवल टंडन, अरविंद केसरवानी, नीरज केसरवानी, मोहम्मद दानिश, तैयब कादरी, मोहम्मद आमिर, नवनीत सोनी, शिवम जयसवाल आदि रहे।

रिपोर्टर – ज़ाबिर अली

By Jabir Ali

Zabir Ali is a Correspondent of Prayagraj District

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *