फतेहपुर: केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक हथगाम नगर के सागर गेस्ट हाउस में की गई जिसकी अध्यक्षता कमल नयन साहू ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण व विशिष्ट अतिथि केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया, तथा नगर के केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर कमलनयन साहू को मनोनीत किया गया वहीं महामंत्री पद पर स्कंद गुप्त व अन्य पदाधिकारी नियुक्त किए गए।औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण ने केमिस्टों को अवगत कराया कि नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री एमबीबीएस डॉक्टर के लिखने पर दें व रखरखाव रखें तथा प्रतिबंधित दवाएं बिक्री ना करें अन्यथा केमिस्ट के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला केमिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारी राजेश सोनी जिला महामंत्री, विवेक सिंह जिला कोषाध्यक्ष, विकास सिंह, जिला संगठन मंत्री, बच्छराज मौर्य जिला उपाध्यक्ष व खागा तहसील प्रभारी नितिन दिवेदी (आदर्श) व खागा अध्यक्ष अनिल साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर नगर के केमिस्ट रमेश यादव, रामनरेश मौर्य, मोतीलाल साहू, स्कंद गुप्त, दुर्गेश साहू, मयंक दीक्षित आदि मौजूद रहे।