फतेहपुर: थाना सुल्तानपुर घोष को बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें पुलिस बल ने 560 लीटर अवैध शराब के साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण व लहन को बरामद करते हुए 4 अभियुक्त भी गिरफ्तार किए हैं।
सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत व अपर पलुिस अधीक्षक तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री एवं निर्माण के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को थाना क्षेत्र में पलुिस को अवैध शराब निर्माण की सूचना पर ग्राम चक अब्दुल्लापुर व ग्राम गढीपर मजरे गाजीपुर खुर्द में दबिश दी गयी तो राजरानी पत्नी कमलेश, रामसखी पत्नी श्रीकृष्ण, कमलेश पुत्र भोला निवासी चक अब्दुल्लापुर के कब्जे से 340 लीटर अवैध देशी शराब व शराब बनाने के
उपकरण साथ ही 6.50 क्विंटल लहन जबकि मैना देवी पत्नी नन्दी निवासी गढीपर मजरे गाज़ीपुर खुर्द के कब्जे से 220 लीटर अवैध देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण साथ ही 2 क्विंटल लहन बरामद किया गया। लहन को मौके पर ही नष्ट कराया गया। जबकि अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इस कार्य को कुशलतापूर्वक अंजाम देने में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, उप निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 रवीन्द्र नाथ दूबे, कां0 संजीव कुमार, कां0 मोहित वर्मा, कां0 विवेक यादव, कां0 सुनील कुमार जायसवाल, म0का0 प्रियंका व उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह मय हमराह हे0का0 अमित सिंह, हे0का0 अनिल कुमार सिंह, कां0 पवन कुमार व म0का0 नीलम, हे0का0 संदीप कुमार तिवारी, कां0 खेमराज गुर्जर व कां0 बिरजू यादव उपस्थित रहें।
