लखनऊ/ ब्रह्म सागर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन संतोष द्विवेदी की पहल पर ब्रह्म सागर केंद्रीय समिति के द्वारा मेजर जनरल एन0 एस0 राजपुरोहित, निदेशक, सेना भर्ती मुख्यालय, लखनऊ को उनकी लंबी सैन्य सेवा को पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने और अपने अनुभव को सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने के लिए लखनऊ गोल्फ क्लब में विशिष्ठ मेहमानों के बीच एक अत्यन्त सादगी पूर्ण कार्यक्रम में सम्मानित किया गया तथा उनके स्थान पर आए नवागत मेजर जनरल मनोज का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ब्रह्म सागर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन संतोष द्विवेदी, महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय, गजेन्द्र त्रिपाठी, डॉक्टर शशि कांत तिवारी, संगठन मंत्री प्रमिल द्विवेदी, वेटरन अध्यक्ष कर्नल लक्ष्मीकांत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी, राष्ट्रीय महिला प्रभारी प्रोफेसर शीला मिश्रा, राष्ट्रधर्म पत्रिका के निदेशक सर्वेश जी, राष्ट्रीय कवि वेदव्रत बाजपेई और उनके कवि पुत्र मनुव्रत बाजपेई, राष्ट्रीय युवा प्रभारी अनुराग पांडे, मेजर जनरल हर्ष कक्कर और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी टी पी पाठक उपस्थित थे।
मेजर जनरल एन एस राजपुरोहित को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया और नवागत मेजर जनरल मनोज का खुले दिल से स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *