खखरेरू फतेहपुर , क्षेत्र के थाना में जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खखरेरू में जन्माष्टमी का पर्व थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें थाना गेट से लेकर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र को बहुत ही मनमोहक अन्दाज में दुल्हन की तरह ‌सजाया गया है भजन‌ किर्तन का‌ भी आयोजन कानपुर की कृष्णाआर्केश्ट्रा कम्पनी द्वारा किया गया है इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान के पुत्र विकास पासवान के द्वारा पंडित के मन्त्रोचारण के द्वारा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार व क्षेत्राधिकारी खागा संजय सिंह व थाना अध्यक्ष खखरेरू योगेश कुमार सिंह की उपस्थिति में किया गया जो कि इस समय हसवा ब्लाक प्रमुख भी‌ हैं आर्केश्ट्रा कम्पनी ‌द्वारा किर्तन भजन की शुरुआत गणेश बन्दना के द्वारा किया गया है तथा कृष्ण‌ वन्दना व जन्म ब्रतान्त तक ले जाया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षक गीत संगीत से लेकर गायक मन्नू पंडित व नेहा परवीन रहीं जो कि जिन्होंने अपने किर्तन गायन से उपरस्थित लोगों का मनोरंजन के साथ झूमने पर मजबूर कर दिया क्षेत्रीय‌ विधायक कृष्णा‌ पासवान कार्यक्रम स्थल में काफी देर से पहुंची थाना प्रांगण में आगन्तुको के भोजन की भी ब्यवस्था थी जिसमें आगंतुकों ने प्रसाद के रूप में ‌भोजन भी ग्रहण किया इस कार्यक्रम की शुरुआत लगभग 9.30बजे व समापन लगभग 2.30बजे थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया इस दिन थानाध्यक्ष सहित थाना के सभी पुलिस कर्मचारी पीले कुर्ते व सफेद पायजामा के पोसाक में पूर्ण रूप से कृष्ण भक्ति में लीन रहे इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी खागा क्षेत्राधिकारी खागा व समस्त पुलिस ‌स्टाप के अलावा क्षेत्रीय विधायक कृष्णा‌ पासवान विकास पासवान जिला पंचायत सदस्य हिमान्शू त्रिपाठी बुद्दा महराज राकेश पाल ग्राम प्रधान नसीरपुर गया पाल ग्राम प्रधान शायनगर मानसिंह प्रधान‌ बैरी‌ पिन्टू भाई समाज सेवी ‌बसवा पत्रकार वन्धु सहित हजारों सम्मानित ब्यक्ति व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *