प्रयागराज: व्यापार मंडल (पंजीकृत) के द्वारा आज हर दुकान तिरंगा के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली गई जो कि चंद्रलोक जीरो रोड से होते हुए सुलाकी चौराहा बहादुरगंज फूल मंडी लोकनाथ चौक जॉनसन गंज पीडी टंडन मार्ग लोहिया मार्ग सुभाष चौराहा से होते हुए जिला कार्यालय पृथ्वी गार्डन पर संपन्न हुई जिसमें जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी, मनीष कुमार गुप्ता जिला प्रभारी, राजकुमार केसरवानी, प्रशांत पांडे, राजीव तिवारी, रोशनी अग्रवाल, सुनीता चोपड़ा, शिखा खन्ना, जूही श्रीवास्तव, अनु केसरवानी देव डायमंड, विश्वास श्रीवास्तव, मुसाब खान के साथ सैकड़ों की संख्या में व्यापारी शामिल हुए। भारत माता की जय वंदे मातरम व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर हाथों में तिरंगा लिए हुए रैली में शामिल हुए रैली के उपरांत व्यापारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री केसरवानी ने कहा कि आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को हम व्यापारी वैसे ही मनाएंगे जैसा कि हम लोगों ने आजादी का जश्न मनाया था।
रिपोर्टर – ज़ाबिर अली
