फतेहपुर: मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर सुल्तानपुर घोष थाना परिसर में नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की गुजारिश की गई। उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन को भरोसा दिलाया कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित सभी ताजियादारों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई और शासन की गाइड लाइन से परिचित कराया गया। इस दौरान ताजियादारों की समस्याओं को भी सुना गया और मौके पर निस्तारित भी किया गया।
इस मौके पर ताजियादारों के अलावा बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व अन्य लोग भी मौजूद रहे।