प्रयागराज: कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने इलाहाबाद में नगर निगम द्वारा संचालित पांच यूनानी डिस्पेंसरी बंद हो चुकी उसे दोबारा चालू कराने की मांग किया और कहा है कि यूनानी डिस्पेंसरी में गरीबों को मुफ्त में दवा मिलती थी, गरीबों को फायदा मिलता था अब 5 साल से बंद हो गई।
नगर निगम द्वारा इन मोहल्लों में संचालित थीं युनानी डिस्पेंसरी
रसूलपुर, अकबरपुर, बहादुरगंज, शीश महल व कटरा में हकीम जी बैठते थे।
हकीम रिटायर होते गए, डिस्पेंसरी बंद होती गई
कई बार मेयर अभिलाषा, मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री को पत्र लिखकर यूनानी डिस्पेंसरी चालू कराने की मांग की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते पुनः मांग की गई।
रिपोर्टर – ज़ाबिर अली