• अधिकारियों थाना पुलिस के बेहद शर्मनाक कारनामे की योगी सरकार से की जाएगी शिकायत
  • खबर कवरेज में पत्रकारों को विशेष तवज्जो देने के योगी सरकार के निर्देश के बाद कौशांबी के अधिकारी पत्रकारों का नहीं कर रहे सहयोग

कौशाम्बी: भारतीय पत्रकार संघ की एक बैठक जनपद मुख्यालय मंझनपुर में अखंड भारत संदेश समाचार पत्र के कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार सुशील केसरवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में तमाम पत्रकार उपस्थित हुए और अपने अपने विचार व्यक्त किया। पत्रकारों ने कहा कि बदलते परिवेश में सत्य समाचार उजागर करने वाले पत्रकार वर्तमान समय में अधिकारी और नेताओं के निशाने पर हैं, सत्य समाचार के प्रकाशन पर रोक लगाने का भरसक प्रयास शुरू हो गया है भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी और नेता सत्य खबर प्रकाशित करने से बौखला जाते हैं और दोषी जनों के कारनामो की जांच कराकर उन्हें दंडित करने के बजाय पत्रकारों की खबर को रोकने का प्रयास करते हैं।
बैठक में पत्रकारों ने कहा कि योगी सरकार ने पत्रकारों को विशेष तवज्जो देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है, योगी सरकार ने कहा है कि पत्रकारों के फोन को अधिकारी उठाए और उन्हें संतोषप्रद जवाब दें लेकिन जिले के तमाम थानेदार और अन्य अधिकारी पत्रकारों से बात नहीं करना चाहते उनके फोन नहीं उठाते हैं इतना ही नहीं किसी समाचार पर थाना पुलिस और अधिकारियों से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए जानकारी मांगने पर बहानेबाजी शुरू हो जाती है। पत्रकारों ने कहा कि अधिकारियों व थाना पुलिस का यह कारनामा बेहद शर्मनाक है और इस मामले की शिकायत योगी सरकार से की जाएगी। साथ ही बैठक में पत्रकारों ने कहा कि समाचार प्रकाशन में किसी प्रकार का दबाव व शोषण नहीं बर्दाश्त किया जाएगा और निष्पक्ष तरीके से खबरों का प्रकाशन होगा।
बैठक में राजू सक्सेना, संतलाल मौर्या, सुबोध केसरवानी, गणेश साहू, अजीत कुशवाहा, विष्णु सोनी, विजय कुमार, समीर अहमद, सुशील कुमार मिश्रा, धर्मेंद्र सोनकर, अनिल कुमार वर्मा, सिया राम सिंह, मुन्ना लाल यादव, बृजेंद्र केसरवानी, अनिल कुमार सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *