लखनऊ: लगातार अपने तल्ख तेवर नरम अंदाज़ से मशहूर मुशीर अहमद खां इन दिनों सुर्खियों में नज़र आ रहे हैं, अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार अपनी लेखनी से गरीब असहायों की मदद करने वाले अलीगढ़ एक्सप्रेस के मुख्य संपादक व राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उत्तर प्रदेश इकाई के राज्य अनुशासन समिति के चेयरमैन मुशीर अहमद के द्वारा हजारों लोगों की मदद की इबारत लिखी है यही कारण है समाज में उनका नाम फक्र के साथ लिया जाता है, मुशीर अहमद खां लगातार समाज सेवा के साथ-साथ उन खबरों को प्रकाशित करते हैं जिनसे पारदर्शिता को देखा जा सके साथ ही गरीब असहाय लोगों की आवाज़ को बुलंद किया जा सके यही कारण है शून्य से शिखर तक कार्यक्रम में अलीगढ़ के दैनिक अलीगढ़ एक्सप्रेस के मुख्य संपादक मुशीर अहमद खान को मुंबई के शून्य से शिखर तक कार्यक्रम में अटल सम्मान 2022 से नवाज़ा जाएगा जिसको लेकर अलीगढ़ सहित समस्त भारत के पत्रकारों में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें मुशीर अहमद खां के द्वारा दैनिक अलीगढ़ एक्सप्रेस अखबार की शुरुआत आज से कई वर्षों पहले की थी धीरे-धीरे अपनी लेखनी के बल पर दैनिक अलीगढ़ एक्सप्रेस विश्व भर में नाम कमा रहा है अपनी लेखनी से सच को दिखाने वाले मुशीर अहमद खां अब अटल सम्मान से नवाज़े जाएंगे।
