- चिन्हित किये गये मंदिरों पर साफ-सफाई, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था किया जाय
- बकरीद, कावंड यात्रा, सावन मेला आदि पर्वों को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये-जिलाधिकारी
प्रयागराज: जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में कावंड़ यात्रा एवं बकरीद की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी के अवशेष न रखे जाये तथा वहां की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये एवं अवशेष को दूर रखकर निस्तारित किया जाये। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जल जमाव न होने पाये तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये तथा विद्युत की समुचित व्यवस्था बनायी रखी जाये। उन्होंने कहा कि जहां पर भी जर्जरतार हो, उसे तुरंत ठीक करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। कोई भी अनावश्यक पोस्ट न डाले, जिससे महौल खराब हो। कावंड यात्रा मार्गों पर मीट की दुकाने न हो तथा रास्तों में पीने योग्य पानी, साफ-सफाई तथा सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने बकरीद के त्योहार के दृष्टिगत समीक्षा करते हुए कहा कि पीने के पानी तथा साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रहे तथा अवशेष ठीक जगह पर ही निस्तारित किया जाये। सभी नगर निगम एवं नगर पंचायतें इस पर ध्यान देंगे। जल निगम चेक करा ले कि कहीं पर भी पाइप आदि लिकेज है, तो उसे तुरंत ठीक करा लें तथा साफ-सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी सुनिश्चित किया जाये। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लेखपाल तथा सफाई कर्मी की भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये है। सुअर पालकों से एनओसी लिया जाये ताकि सुअर इधर-उधर न घूमने पायें। जिलाधिकारी ने कहा कि परम्परा के विपरीत कोई कार्य नहीं होगा। गाइड लाइन के अनुसार उसका पालन सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मजिस्ट्रेटो और पुलिस अधिकारियों की साथ-साथ ड्यूटी लगायी जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कत्तई न हो, ये सभी थानों पर सुनिश्चित कराया जाये तथा किसी भी सूचना पर एसओ/एसएचओ स्वयं मौके पर पहुंचेंगे।
जिलाधिकारी ने कावंड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नगर निगम को सभी घाटों पर प्रकाश, पीने के पानी, मोबाइल टाॅयलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहे तथा नियंत्रण कक्ष भी बनाये जाने के निर्देश दिए है। घाटों पर स्लोपिंग तथा जो भी सड़क पर गड्ढ़े है, उसे दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिए है तथा जहां पर भी बैरिकेंटिंग की आवश्यकता है, उसे चिन्हित कर बैरिकेटिंग सुनिश्चित करायी जाये। विद्युत विभाग को कावंड यात्रा वाले मार्गों का निरीक्षण करने के लिए कहा है, जहां पर भी जर्जरतार है तथा ट्रांसफार्मर की स्थिति ठीक नहीं है, उसे दो दिनों के अदंर बदलने के लिए कहा है। शहर के मंदिरों की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहां कि जहां जरूरत हो, वहां वीडियोग्राफी तथा सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाया जाये। कहीं पर भी प्लास्टिक आदि का प्रयोग न हो। उन्होंने यातायात की समीक्षा करते हुए कहा कि ट्रैफिक और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये तथा पीएस सिस्टम आदि भी लगाये जाये तथा कावंड़ यात्रा मार्गों पर पानी के टैंकर लगाये जाने के निर्देश दिए है। मुख्य चिकित्साधिकारी को एम्बुलेंस तथा चिकित्सकों की टीम को मार्गों पर सुनिश्चित करने तथा दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रहे। उन्होंने खाने-पीने के सामानों की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने के लिए कहा है, किसी से भी अनावश्यक पैसों की वसूली न की जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिविरों पर पुलिस की भी ड्यूटी लगे तथा क्रासिंग पर भी पुलिस की ड्यूटी लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने शराब की दुकानों पर विशेष सर्तकता बरते जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एस0पी0 सिटी दिनेश सिंह, एस0पी0 गंगापार अभिषेक अग्रवाल सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- ज़ाबिर अली