प्रयागराज: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व धर्म निरपेक्ष दल की एक आपातकाल बैठक चौक पर प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री व्यापार मंडल रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के माध्यम से श्री केसरवानी ने चौक, बजाजा पट्टी, जीरो रोड, मीरगंज, चौक, लोकनाथ, सरायमीर खा, ऊंचा मंडी, जानसन गंज, शाहगंज आदि क्षेत्रों में मनमानी ढंग से बिजली कटौती का विरोध किया है, क्योंकि उक्त क्षेत्र में अनेकों प्रकार का व्यापार होता है और व्यापारी कमर्शियल बिल अदा करते हैं, बिजली कटौती से क्षेत्र के व्यापारी काफी बेहाल और परेशान है और व्यापार भी चौपट हो रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि जनरेटर और इनवर्टर बेचने वालों से उच्च अधिकारियों से साठगांठ हो चुकी है, शायद इनके दुकानदारों से भारी मात्रा में धन उगाही करके उपभोक्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, धर्म निरपेक्ष दल के पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन, एमडी, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से यह मांग किया है कि उक्त कटौती को अगर बंद नहीं किया गया तो व्यापारी सड़क पर निकल कर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
बैठक का संचालन मुख्य संरक्षक संजय कपूर गप्पू भैया ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से श्याम पांडेय, सुनील जायसवाल, सुरेश चंद सोनी, लालबाबू बर्नवाल, सैफ अहमद, मोहम्मद आसिफ, अंकित टंडन, दिलीप कुमार काके, मंजेश भारतीय, बादल केसरवानी, रतन केसरवानी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ज़ाबिर अली