लखनऊ: आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ के भाई विजय लाल यादव का आज उस समय बाराबंकी के पास एक्सीडेंट हो गया, जब वह अपने फार्च्युनर वाहन से लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे। निरहुआ के भाई को अस्पताल ले जाया जा गया। एक्सीडेंट इतना तेज हो गया था कि वाहन पलट गयी और उसके परखच्चे उड़ गये।