प्रयागराज: प्रयागराज उद्योग व्यापार मंडल संबद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने सरकार के द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगने वाले प्रतिबंध का स्वागत करते हुवे यह बताया कि व्यापार मंडल भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ईमेल के द्वारा ज्ञापन भेज कर उनका ध्यान आकृष्ट करना चाहती है कि यह निर्णय जल्दबाजी में लिया गया अभी इसकी पूर्ण रूप से तैयारी नहीं है जिस प्रकार से पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है उस पर तुरंत रोक लगाना अव्यवहारिक कदम है और इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत व्यापारियों को आएगी क्योंकि वह किसी भी प्रकार के जिंसों की पैकिंग नहीं करता है। वह एक माध्यम मात्र है जबकि ऑनलाइन और बड़े कारपोरेट घरानों के द्वारा प्लास्टिक का बेतहाशा उपयोग हो रहा है जबकि व्यापारी को जो माल पीछे से जैसे मिलता है वह वैसे बेचने के लिए मजबूर है अगर रोक लगाना भी है तो निर्माण इकाइयों के ऊपर शक्ति होनी चाहिए खुदरा दुकानदारों के ऊपर यह नियम भ्रष्टाचार को और बढ़ावा देने वाला होगा साथ ही सादगी से उद्योग में बहुत से लोगों का जीविकोपार्जन हो रहा है उनके ऊपर भी एक बारगी दिक्कतें आएंगी, बिना वैकल्पिक समाधान किए  रोक लगाना आव्यावहारिक कदम है। व्यापार मंडल ईमेल के द्वारा भेजे ज्ञापन में यह भी मांग करता है कि चरणबद्ध तरीके से इस पर रोक लगाई जाए ताकि व्यापारियों पर और निर्माताओं पर इसका कम असर पड़े और नुकसान ना हो।

रिपोर्टर – ज़ाबिर अली

By Jabir Ali

Zabir Ali is a Correspondent of Prayagraj District

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *