प्रयागराज: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद प्रयागराज के जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी व महानगर अध्यक्ष सैफ अहमद ने बताया कि 26 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला कार्यालय पर दोपहर 3:30 बजे प्रेरणा दिवस मनाएगा।
वहीं जिला प्रभारी नीरज जायसवाल ने बताया कि 26 मई, 1979 को बिक्रीकर के सर्वे छापे के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान अमीनाबाद लखनऊ के व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुलिस की गोली से अमीनाबाद थाने के सामने शहादत हो गई थी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पिछले 22 वर्षों से प्रदेश के सभी जनपदों में उनकी शहादत को प्रेरणा दिवस के रूप में आयोजित करता रहा है। प्रेरणा दिवस पर व्यापारियों को व्यापारी के लिए तन मन धन से कार्य करने एवं संगठन के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई जाएगी एवं कुछ लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन करेगें।
रिपोर्टर – ज़ाबिर अली