खागा फतेहपुर : खखडेरू थाना क्षेत्र के ख्वाजीपुर थोन गांव में भोर पहर एक अधेड़ ब्यक्ति ने मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण जंगल में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के खखडेरू थाना अंतर्गत ख्वाजीपुर थोन गांव निवासी श्रीनाथ उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र प्यारेलाल ने दिनांक 24 मई 2022 की रात में मानसिक संतुलन ठीक ना रहने के कारण सुबह समय लगभग 7:00 बजे जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जाता है कि सुबह जंगल की ओर जब ग्रामीणों ने शौचक्रिया हेतु गए हुए थे तभी पेड़ से लटकता हुआ देखकर हैरान हो गए। और घर आकर उनके परिजनों से अवगत कराया तभी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। तभी परिजनों ने ग्राम प्रधान को बुलाकर पुलिस को सूचित करा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक के पिता ने बताया कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था 1 वर्ष से गांव में ही उपचार किया जा रहा। और इन्होंने बताया कि गरीबी होने के कारण बाहर इलाज करवाने में असमर्थ थे।तथा इन्होंने बताया कि मृतक के 1 पुत्र धर्मेंद्र उम्र 25 वर्ष पत्नी सुषमा देवी वाह माता रानी देवी सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। वहीं पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रधान की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
