प्रयागराज: आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व उ०प्र० खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के पदधिकारियों, कृषि उत्पादों से जुड़े व्यापारियों व किसानों के साथ देश मे “कृषक उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) 2020” अध्यादेश के तहत कृषि कानूनो को पुनः लागू करने या राज्यवार लागू करने व इन कानूनो में एक संशोधन मंडियो के अंदर 0 .25 प्रतिशत मंडी शुल्क लागू करने और किसानों/व्यापारियों को नुकसान को देखते हुए गेंहू के आयात को पुनः शुरू करने की व अन्य सुझावों/मांगो को लेकर हाथों में गेहूं भरा बर्तन व तिरंगा लेकर कृषि उत्पाद से जुड़े व्यापारियों, महानगर की अन्य बाज़ारो के व्यापारियों व किसानों ने कलक्टरगंज गुड़ मंडी से पूरी फुटकर गल्ला मंडी, विजया बैंक से मुख्य सड़क होते हुए जुलूस निकाला जो सत्याग्रह प्रदर्शन करते हुए भारत माता प्रतिमा घन्टाघर पर समाप्त हुआ, यहां पर पी एम को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन ए सी पी कलक्टर गंज शिखर पटेल को सौंपा गया।
साथ ही तय हुआ कि उ०प्र० से ज़िलों की बाज़ारो से देश मे या राज्यवार कृषि कानूनो के पुनः लागू करने की मांग को लेकर पी एम को 10 लाख पत्रक भी भेजे जाएंगे।
रिपोर्टर – ज़ाबिर अली