खागा – फतेहपुर: आपको बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार लाख दावे करे महिला सुरक्षा की किंतु इसका असर जनपद फतेहपुर में पता ही नहीं है। फिलहाल में खागा नगर पंचायत की रहने वाली एक महिला की जमीन पर एक अमीन ने जबरन कब्जा कर लिया है जिसकी पीड़ित विधवा महिला शिकायतें कर कर के थक गई है, महिला का कहना है कि मेरे बच्चे छोटे हैं मेरे पति इस दुनिया में नहीं है जब तक मेरे पति थे तब तक जमीन हमारे पास थी किंतु जब मेरे पति खत्म हो गए तो हम कुछ समय के लिए प्रदेश चले गए और बाद में आकर देखा तो दबंग अमीन ने हमारी जमीन की मेड तोड़कर अपने खेत में जोड़ लिया है। क्या जनपद फतेहपुर के माफियाओं को नहीं है योगी सरकार का डर? महिला का कहना है कि यदि हमें न्याय नहीं मिला तो हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाएंगे क्योंकि मेरे पास मात्र वही 6 बिस्वा जमीन है जिससे मैं अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकती हूं, इस संबंध में महिला ने कई बार तहसील दिवस, थाना दिवस, कई जगह रजिस्ट्री भी की लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला। उक्त महिला जब भी खेत पर जाती है तो उसको गाली गलौज कर के भगा दिया जाता है, दबंग अमीन कहता है कि तेरी जमीन यहां पर नहीं है भाग जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मरवा देंगे। साथ ही अमीन का कहना है कि मैं डीएम साहब के यहां नौकरी करता हूं कोई मेरा क्या बिगाड़ लेगा।
अब देखना यह है कि इस महिला को न्याय मिल पाता है या फिर से दर-दर की ठोकरें खाती रहेगी।