नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका इलाके में शुक्रवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से खबर लिखे जाने तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 27 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल रैस्क्यू अभी भी जारी है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन सहित दिल्ली पुलिस व दमकल विभाग के कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने मीडिया को बताया कि अब तक हमने 27 शव बरामद किए हैं और हताहतों की संख्या काफी है साथ ही राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जिसके चलते वास्तविक आंकड़े सुबह तक ही पता चल पाएगा। इस घटना पर सभी जिम्मेदार पदों पर आसीन व्यक्तियों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है।