लखनऊ: सत्ता में दोबारा लौटने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (DGP) मुकुल गोयल को हटा दिया है. सूचना विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें शासकीय कार्यों की अवहेलना करने और विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के चलते डीजीपी पद से हटाया गया है. साथ ही उन्हें अब डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है. यूपी के नए डीजीपी की नियुक्ति तक एडीजी एलओ (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार कार्यवाहक डीजीपी होंगे.