• देश के नामचीन व दिग्गज़ शायर करेंगे मुशायरे में शिरकत

खागा – फतेहपुर: उनका जो फर्ज है वो अहले सियासत जानें, अपना पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे। कौमी एकता, भाईचारा और मोहब्बत के नाम ईद मिलन समारोह के अवसर पर तहसील क्षेत्र के पौली इंटर कॉलेज पौली प्रांगण में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन 14 मई को रात 8 बजे से होगा। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम के सरपरस्त पूर्व चेयरमैन खागा महमूद अहमद सिद्दीकी एवं संयोजक महबूब अहमद सिद्दीकी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है। मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में मंजर भोपाली, हाशिम फिरोजाबादी जैसे इंटरनेशनल शायर भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत फतेहपुर अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू भइया होंगे। मुशायरे का संचालन (निजामत) शिवशरण बंधु हथगामी करेंगे।


एक शाम कौमी एकता के नाम ईद मिलन समारोह में पौली इंटर कॉलेज पौली में आगामी 14 मई को रात 8 बजे से इंटरनेशनल स्तर का मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू भैया, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कृष्णा पासवान, विधायक ऊषा मौर्या, पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना भैया, नगर पालिका परिषद फतेहपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश माहेश्वरी, चेयरमैन नगर पंचायत खागा गीता सिंह, पूर्व चेयरमैन फतेहपुर शब्बीर अहमद, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल शामिल होंगे।
कार्यक्रम के सरपरस्त खागा के पूर्व चेयरमैन महमूद अहमद सिद्दीकी एवं कार्यक्रम के कन्वीनर महबूब अहमद सिद्दीकी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुशायरे की व्यापक तैयारियां की गई हैं। पौली इंटर कॉलेज परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। पूरी रात दूर-दूर से आए कवि एवं शायर अपने कलाम और अपनी रचनाओं से भाईचारे का संदेश देंगे। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में मंज़र भोपाली, हाशिम फिरोजाबादी के अलावा आलम सुल्तानपुरी, मखदूम फूलपुरी, रंजना सिंह हया, तरन्नुम नाज, हास्य सम्राट नर कंकाल, पपलू लखनवी, शिवम हथगामी आदि अपने कलाम पेश करेंगे। मुशायरे का संचालन शिव शरण बंधु हथगामी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *