फतेहपुर: सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के नाम भेजे गए पत्र में लिखा है कि फतेहपुर जनपद के अंदर कानपुर की ओर रेवाड़ी के पास शहर से लगभग 20 किलोमीटर बांदा सागर रोड पर, शाह के आगे लगभग 12 किलोमीटर तथा प्रयागराज की ओर लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर तीन टोल टैक्स लगे हैं। जिनसे शहर के आम जनमानस को आवागमन में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अन्य जनपदों में ऐसी व्यवस्था नहीं है और जनसाधारण को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होती है। इन परिस्थितियों में उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि इन अवैध टोल को हटाने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करें और यदि आवश्यक ही हो तो फतेहपुर से बांदा के सीमा पर, फतेहपुर से कानपुर की सीमा पर एवं फतेहपुर से प्रयागराज की सीमा पर स्थापित करवाने की बात लिखी है। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और समाजवादी पार्टी के फतेहपुर के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी की प्रशंसा भी हो रही है साथ ही आलोचना भी। क्योंकि उन्होंने आम जनमानस की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह मांग उठाई है।