प्रयागराज: प्रयागराज जिला /महानगर उद्योग व्यापार मंडल की टेलीफोनिक मीटिंग नगर अध्यक्ष राजीव कृष्ण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें बोलते हुवे जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने प्रदेश में व्यापारियों से बिजली संकट के समय आगे आकर इस समस्या के समय देशहित में बिजली का कम उपयोग करने के लिए अपील किया। जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा कि सभी बड़े मॉल और शोरूम को आधी क्षमता से एसी और लाइट का उपयोग करना चाहिए साथ ही साथ दुकान के बाहर लगे बोर्ड और सजावटी लाइट भी इस संकट के समय ना उपयोग करे, माल और बड़े कंपनियों के शोरूम को एक घंटा पहले बंद करके और एक घंटा देर से खोल कर भी काफी बिजली बचाई जा सकती है। सरकारी कार्यालय और अधिकारी अपने ऑफिस में एसी का उपयोग पुर्णयता बंद कर देना चाहिए, छोटे और मध्यम वर्ग के दुकानदार भी अपनी क्षमता के अनुसार बिजली की बचत में अपना सहयोग प्रदान करे व घरों में भी सुबह के समय और शाम को एसी कूलर का उपयोग न करे या कम करे बेवजह बिजली के दुरुपयोग को बचाए। जिला महामंत्री अनूप वर्मा ने कहा कि व्यापारी समाज भामाशाह की संतान है, देश हित में हमेशा सरकार के साथ खड़ा है। जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी और जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्त ने अपने सुझाव में कहा कि सभी बाजार के अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में घूम कर लोगो से अपील करेंगे। महिला जिलाध्यक्ष रोशनी अग्रवाल ने कहा कि महिला व्यापार मंडल की इकाई घरों में महिलाओं को जागरूक करने का काम आज से ही शुरू करेगी। युवा अध्यक्ष गौरव करवरिया और महामंत्री अंकित गुप्त ने सोशल मीडिया में मुहिम चला कर लोगो को जागरूक करने की बात कही।
मीटिंग में मुख्य रूप से सुशांत केसरवानी, राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, अनुप वर्मा, राजकुमार केसरवानी, मनीष कुमार गुप्ता, रोशनी अग्रवाल, गौरव करवरिया, अंकित गुप्ता, सारिका भारद्वाज, शिखा खन्ना, सुनीता चोपड़ा, मुसाब खान, अनु केसरवानी, विशाल वर्मा, शुभम शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रशांत पांडेय, सुशील जायसवाल, राजू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – ज़ाबिर अली