प्रयागराज: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गंगा जमुना की तहजीब को बरकरार रखते हुए गुरुवार को रोजा इफ्तार करके हिंदू मुस्लिम की एकता का प्रतीक का उदाहरण पेश किया।
रोज़ा इफ्तार का आयोजन सुहाग साड़ी चौक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया। जहां रोज़ा इफ्तार के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआ भी मांगी गई।
जिसमें प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी, संरक्षक मोहन जी टंडन उर्फ टंडन भैया, युवा नगर अध्यक्ष सैफ अहमद, चौक अध्यक्ष मुसाब खान, ईशान खान, मोहम्मद आसिफ, हाजी गुफरान, इरशाद अहमद उर्फ मुन्ना भैया, जीशान अहमद, नाजिम खान ओसामा मंजर सहित कई अन्य व्यापारी व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रिपोर्टर – ज़ाबिर अली