प्रयागराज: सड़क पर नमाज़ अदा करने के विरुद्ध प्रशासन के रुख से व इज़ाज़त न मिलने से इंतेजामिया कमेटी ने अलविदा ज़ुमा को अपने – अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज़ अदा करने की लोगों से अपील की है।
बताते चलें कि इंतेजामिया कमेटी द्वारा एक पत्र जारी कर शहरवासियों को लिखा गया है कि 27 रमजान उल मुबारक 1443 हिजरी के मुताबिक 29 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार (ज़ुमा) को जमात उल विदा यानी अलविदा जुम्मा की नमाज जो सालों साल से चौक जामा मस्जिद वा ठठेरी बाजार चौक बजाजा पट्टी फल मंडी घंटाघर होते हुए सड़कों पर भी अदा की जाती थी लेकिन इस साल स्थानीय प्रशासन ने रोक लगाई है और इंतेजामिया कमेटी के भरपूर प्रयास के बावजूद भी इसकी इजाजत नहीं मिल सकी है इसलिए हम शहर व शहर के आसपास के तमाम मुसलमान भाइयों से दुखी दिल के साथ अपील कर रहे हैं कि आप हजरात जमीतु विदा (अलविदा जुमा) की नमाज अपने अपने मोहल्लों के मस्जिदों में अदा कर ले इस साल जमात अल
विदा की नमाज जामा मस्जिद चौक के अंदर ही अदा की जाएगी बाहर किसी तरह का कोई भी इंतजाम नहीं रहेगा।

यह अपील मौलाना सैयद मोहम्मद रईस अख्तर हबीबी खातिब व इमाम चौक जामा मस्जिद तथा कर्नल सैयद अबरार अहमद (सेक्रेटरी), मोहम्मद हबीब उर रहमान, मोहम्मद आलम, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अयाज व इंतेजामिया कमेटी चौक जामा मस्जिद प्रयागराज के सदस्यों ने लिखित सूचना दी है।

रिपोर्टर – ज़ाबिर अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *