प्रयागराज: स्थानीय व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आगामी ईदुल फ़ितर के आखरी अलविदा जुमा के मद्दे नजर आज कई प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर नगर निगम द्वारा साफ – सफाई व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु दरखास्त दी गई, जिसमें त्योहार के मौके पर किसी भी तरह की असुविधा किसी को भी न हो सके।
इस दौरान अपर जिला अधिकारी मदन कुमार के साथ व्यापारियों की एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा कि हम सब मिलकर आखरी जुमा और ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे एवं किसी भी प्रकार की अराजकता बरतने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
रिपोर्टर – ज़ाबिर अली