धाता– धाता कस्बे में रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा ब्यापार मंडल के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान के द्वारा निकालते हुए कस्बे के अन्दर व सडको में धूम घूम ढोल नगाड़े डीजे के साथ जय श्री राम व योगी मोदी के नारे लगा रहे थे विधायक ने कहा राष्ट्र बिरोधी व अराजकता फैलाने वालो की खैर नहीं है
धाता कस्बे के सोनारी बाईपास रचित किराना स्टोर के पास से दोपहर के बाद राम लक्ष्मण की शोभा यात्रा के आगे बाबा का बुलडोजर भगवान के रथ के पीछे विधायक कृष्णा पासवान के साथ भारी संख्या में महिलाएं बच्चे व पुरूष नाचते गाते जय श्री राम व योगी मोदी के नारे लगा रहे लोगों के ऊपर घरों से लोग फूल बरसा रहे थे इस मौके पर विधायक ने बोलते हुए कहा कुछ लोग देश का खाते है पाकिस्तान की जय बोलते है ऐसे लोग सुधर जाए समाज में दहसत फैलाने बाले राष्ट्र विरोधी कार्य करने वालो के द्वारा गलत ढंग से अर्जित की गई सम्पत्ति पर बुलडोजर चलेगा लोग अमन चैन से रहे यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है फिर कृष्णा पासवान में भगवान राम के गाने पर झूम उठे साथ में सभी जुलूस में शामिल लोग भी झूमने लगे और नाचने लगे इस मैके पर क्षेत्रिय विधायक कृष्णा पासवान,विकास पासवान धीरेन्द्र केसरवानी, भानुप्रताप केसरवानी,दीनबन्धु पटेल,राजेंद्र गर्ग,देवेश त्रिपाठी,उत्कर्ष जायसवाल, नितिन सिंह, अमर सिंह, बिहारी लाल केसरवानी, बीरेंद्र केसरवानी, सतेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे