किराना की दुकानों में दिखी महगाई
खागा फतेहपुर : भारत का प्रमुख पर्व होली जो पूरे भारत मे बड़े ही उत्साह और भाईचारे के साथ मनाया जाता है
फतेहपुर जनपद के खागा में होली के त्योहार को मनाने के लिए किराना की दुकानों में भी भारी भीड़ रही।लेकिन गरीब और मध्यम वर्गीय लोग थोड़ा समान खरीद कर खुश है।लोगो ने बताया कि होली खाने पीने का त्योहार है और खाने पीने की चीजें इतनी मंहगी है कि थोड़ा खरीद कर किसी तरह त्योहार मना रहे है।
सड़क किनारे रंग अबीर गुलाल बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि लाखों रुपए का सामान बेचने के लिए लाए थे लेकिन मंगाई की वजह से लोग भाव सुन कर चले जाते है।
वही पिचकारी रंग गुलाल व रंग बिरंगे मुखौटे बच्चों ने खूब खरीदे। कोतवाली प्रभारी आनन्द शुक्ला ने भी होली के मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।